logo

हर आधे-एक घंटे में आ-जा रही बिजली

ज्ञानपुर। गर्मी के साथ जिले में बिजली की समस्या भी बढ़ गई है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बिजली कटौती हो रही है। ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। इस कारण इलेक्ट्रानिक उपकरण भी फुंक रहे हैं। ओवरलोड के कारण बिजली विभाग के उपकरण जवाब देते जा रहे हैं।जिले में करीब 100 करोड़ की लागत से आरडीएसएस योजना संचालित हो रही है। इसके तहत पुराने व जर्जर तारों को बदले जाने के साथ-साथ ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि और अन्य कई कार्य कराए जाने हैं। डेढ़ साल से शुरू इस योजना की प्रगति इतनी धीमी है कि अब तक 40 फीसदी भी काम पूरा नहीं हो सका है। बिजली विभाग की सुस्ती का खामियाजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं। इस समय गर्मी में बिजली काटकर उपकरणों को बदला जा रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में ट्रिपिंग की समस्या भी है। ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, नईबाजार, घोसिया, खमरिया और गोपीगंज जैसे इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। ज्ञानपुर में सुबह तो बिजली ठीक से आती है, लेकिन शाम होते ही ट्रिपिंग शुरू हो जाती है। इस कारण इलेक्ट्रानिक उपकरण फुंक रहे हैं। भदोही नगर में तीन दिनों से यह समस्या बनी है। हर आधे से एक घंटे के बीच ट्रिपिंग हो रही है। इस कारण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया। चौरी व साउपुर उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांवों में दिन में ट्रिपिंग की समस्या है। हालांकि पांच-दस मिनट में बिजली आ जाती है। यही हाल घोसिया, खमरिया, नई बाजार के अलावा सीतामढ़ी, वहिदानगर, ऊंज, दुर्गागंज, अभोली के इलाकों में बनी हुई है। इस संबंध में एक्सईएन आदित्य पांडेय ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत तमाम कार्य कराए जा रहे हैं। गर्मी बढ़ने से उपकरणों के गर्म होने का कारण यह समस्या बढ़ी है। निर्बाध आपूर्ति को लेकर विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

5
5509 views