logo

चिचोली जनपद पंचायत के नये मुख्य कार्य पालन अधिकारी

चिचोली जनपद पंचायत के नये मुख्य कार्य पालन अधिकारी राम गोपाल रजक
चिचोली बैतूल जिले की सबसे राजनैतिक गलियारे मे छायी रहने वाली चिचोली जनपद पंचायत मे नये मुख्य कार्य पालन अधिकारी के लिये रामगोपाल रजक को कलेक्टर नरेन्द्र सुर्यवंसी ने कमान सौपी आज 29 म ई को एसडीओ प्रभारी सीईओ अभिषेक वर्मा से जनपद पंचायत चिचोली पहूँचकर कार्य भार लिया नवागंत सीईओ रामगोपाल रजक बैतुल भोपाल इन्दौर मे विभिन्न शासकीय जिम्मेदार अधिकारी के पद पर रह चुके है तेज तर्रार छबि के रामगोपाल रजक ने जनपद पंचायत चिचोली मे सीईओ का पद भार ग्रहण किया है

1
2182 views