logo

Pm Modi ji

विवेकानंद रॉक पर आज से PM मोदी का 45 घंटे का ध्यान, समंदर तट पर एंट्री बैन

PM नरेंद्र मोदी गुरुवार को आखिरी चरण के चुनाव

प्रचार के समापन के बाद 45 घंटे के ध्यान के लिए विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे. PM के आगमन और उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री के ध्यान के दौरान कड़ी निगरानी रखने के लिए करीब 2,000 पुलिसकर्मियों और सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है. वह 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे, आम एंट्री बंद रहेगी.

146
10319 views