logo

मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत



चौक - कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा राजा निवासी रामाअशीष चौहान पुत्र विश्वनाथ चौहान अपने नीजी डीसीएम पर गोरखपुर से टमाटर लोड करके रांची जिला के तामड़ रोड पर गाड़ी खड़ा करके बीती रात भोजन कर रहा था। उसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उक्त गाड़ी चकनाचूर हो गयी। साथ ही गाड़ी में बैठे रामाशीष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना को देख मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा ली। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा राजा निवासी रामाशीष चौहान अपने निजी डीसीएम स्वराज मजदा पर गोरखपुर से टमाटर लोड करके रांची जिला पहुंचा था । रांची से 65 किमी दूर तामड़ रोड पर मंगलवार की रात समय करीब दो बजे गाड़ी खड़ा करके उक्त गाड़ी में बैठ कर भोजन कर रहा था कि सामने से आ रही तेज गति से अनियंत्रित ट्रेलर ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे उक्त डीसीएम क्षतिग्रस्त हो गयी और गाड़ी में बैठे रामआशीष की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को देख मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद शव को गाड़ी से बाहर निकाली। सूचना मिलने पर डीएम व एसपी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। साथ ही मृतक के जेब का जांच करने पर पुलिस ने ड्राईवरी लाइसेंस के आधार पर डीएम रांची ने घटना की सूचना डीएम महराजगंज को दी। डीएम महराजगंज ने डायल 112 पुलिस को सूचना देकर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। डायल 112 की पुलिस मृतक के घर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी दी। घटना को सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया ।

157
13722 views