logo

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पत्रकारों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता रैली निकाला



वारिस अली

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तत्वावधान में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला मुख्यालय सासाराम की सड़कों पर मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार की अध्यक्षता तथा महासचिव शशि रंजन पांडेय के संचालन में असयोजित मतदाता जगरूकता रैली शहर के कुराईच महावीर मंदिर परिसर से निकली जो गौरक्षणी से आरा रोड फ्लाई ओवर होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पहुंची। जहां कलेक्टरेट गेट के सामने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद डीएम नवीन कुमार ने पत्रकारों को मतदान जगरूकता के स्लोगनों वाली टोपी पहनकर सम्मानित किया। उसके बाद डीएम और प्रशासनिक दल के पदाधिकारी भी इस मतदाता जागरूकता में शामिल हो गए। कलेक्ट्रेट गेट के सामने से निकलकर यह रैली करगहर मोड़ कचहरी परिसर होते हुए काली स्थान पहुंची। जहां लेबर स्टैंड पर रुक कर डीएम तथा वरिष्ठ पत्रकारों ने मजदूरों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा अपने परिवार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी 1 जून को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। रैली में शामिल श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संरक्षक सह रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि
जागरुकता रैली का उद्देश्य रोहतास के समस्त सम्मानित मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एवं वोट के दिन 1 जून 2024 को अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। संगठन संरक्षण मंडल सह दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ नरेंद्र सिंह, हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ जितेंद्र नारायण सिंह, प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ अनुराग शरण आदि ने कहा कि लोक तंत्र के इस महापर्व को सफल बनाना देश के हर नागरिक का पहला कर्तव्य है और पहला धर्म भी। इस बार रोहतास जिला मतदान प्रतिशत में राज्य भर में टॉप करे इसके लिए यहां की मीडिया भी लगतार सहयोग में है। रैली में भाग ले रहे निःशुल्क महावीर क्विज एन्ड टेस्ट सेंटर के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने आओ मिलकर अलख जगाएँ,
शत प्रतिशत मतदान कराएँ, हम अपना कर्तव्य निभाएँगें, सबसे मतदान कराऐंगे, चुनाव आयोग का है आव्हान, सबको करना है मतदान, स्वस्थ जनतंत्र की है पहचान सबको शिक्षा और मतदान, रिश्ते नाते खूब निभाओ, पर पहले मतदान कराओ सहित कई नारो के माध्यम से मतदान जागरूकता की अलख जगाई। मतदाता जागरूकता रैली में पत्रकार रमेश मेहता, अमित कुमार, विकास कुमार, दिवाकर दिवारी, संजीव कुमार, विभाकर श्रीवास्तव, संतोष दुबे, सोनू सिंह, विशाल सिंह, अजीत कुमार सिंह राज कुमार सिंह, रूपेश सिंह, सुशील दुबे, चंदन कुमार, अमरेंद्र कुमार सुमन, राकेश मिश्रा के अलावे दर्जनों पत्रकार,शामिल थे। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों में डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, एसडीसी नेहा कुमारी, उप नगर आयुक्त मैमू निशा समेत कई अधिकारी शामिल थे।
डीएम नवीन कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों पर किसी भी मतदाता को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी केंद्रों पर विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिले के सभी बूथों पर इस बार 10 का दम दिखेगा। यानी बूथों पर पर 10 सुविधाएं मतदाताओं को दी जाएगी। सुगम और सुलभ रूप से वोट कास्टिंग कर सके, इसी का डिस्प्ले किया जा रहा है। कहा कि सभी मतदान केंद्र पर चार पंक्तियां होगी। स्त्री और पुरुष के अलावा, तीसरी पंक्ति ऐसी महिलाओं की होगी, जो गर्भवती हैं या जिनकी गोद में छोटा बच्चा है। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता को कोई प्रतीक्षा नहीं करनी होगी, वो सीधे मतदान केंद्र पर जा कर वोट दे सकते हैं। प्रत्येक लाइन के साथ बेंच की व्यवस्था होगी, जिसपर मतदाता अपनी सुविधानुसार बैठ भी सकते हैं। प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था होगी, जहां लंबी लाइन लगने पर मतदाता प्रतीक्षा कर सकते हैं। मतदान केंद्रों पर, बिजली, पानी, ओआरएस के अलावे 14 तरह की दवाइयां रहेंगे।

10
6716 views