logo

रेल पुलिस एवं पदाधिकारी ने इंसानियत का परिचय दिया प्रसव से पीड़ित महिला को इलाज उपलब्ध कराए

प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला यात्रि का रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस ने महिला कर्मचारियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया

वारिस अली डेहरी ऑन सोन
डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर
सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डी.डी.यू द्वारा गाड़ी संख्या-12382 डाउन मे प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को मेडिकल सुविधा हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन को सूचना प्रदान की गयी l सूचना प्राप्ति से पूर्व उक्त ट्रेन समय-08:17 बजे ही डेहरी स्टेशन से प्रस्थान कर चुकी थी l इसी दौरान प्लेटफार्म ड्यूटी मे तैनात आरक्षी अभिमन्यु सिंह के द्वारा प्लेटफार्म संख्या-04 के पश्चिमी छोर पर गाड़ी संख्या-12382 डाउन से उतारी गयी एक महिला के प्रसव पीड़ा होने के सम्बन्ध मे सूचना दी गयी l सूचना के अनुपालन मे निरीक्षक प्रभारी राम विलास राम,उप निरीक्षक शिव राज शाह साथ स्टॉफ एवं राजकीय रेल थाना के उप निरीक्षक कमल किशोर सिंह साथ स्टॉफ वहाँ उपस्थित हुए तो उक्त प्लेटफार्म पर एक महिला को प्रशव पीड़ा मे पाया, जिसके साथ उसके पति एवं परिवार के महिला सदस्य मौजूद थेl पूछने पर उसके पति नागेंद्र मांझी ने उक्त पीड़िता को अपनी पत्नि बताते हुए उसका नाम एवं पता पैरी देवी, उम्र करीब-25 वर्ष, ग्राम-छरियारी, थाना-मखदुमपुर, जिला-जहानाबाद(बिहार), संपर्क संख्या-8210183312 बताया l रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट-डेहरी ऑन सोन पर तत्समय महिला बल सदस्य उपलब्ध नही होने के कारण स्टेशन अधीक्षक डेहरी ऑन सोन एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से महिला कर्मचारी की मांग करने पर स्टेशन द्वारा महिला कर्मचारी सुमन देवी को जबकि मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा महिला कर्मचारी सरिता देवी एवं चंदा देवी को उपलब्ध कराया गयाl इस बावत कार्यरत स्टेशन प्रबंधक डेहरी ऑन सोन द्वारा रेलवे डॉक्टर को सूचित करते हुए मेमो जारी किया गया l इसी क्रम मे मौके पर स्टेशन अधीक्षक,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक साथ स्टॉफ वहाँ पहुंचे l सभी की उपस्थिति मे महिला कर्मचारियों एवं पीड़ित के महिला सदस्य के सहयोग उक्त पीड़ित महिला का प्रसव कराया गया जिसने एक स्वस्थ नवजात बालक को जन्म दिया l बाद मौके पर रेल हेल्थ यूनिट डेहरी ऑन सोन के डॉक्टर हरदीप सिंह साथ स्टॉफ वहाँ उपस्थित हुए एवं प्राथमिक चिकित्सा उपरांत उक्त महिला को अनुमंडल अस्पताल ले जाने का निर्देश दिए l उनके निर्देश पर उक्त महिला को आगे के इलाज हेतु उसके परिजनों के साथ उनके परिजनों की देख रेख मे अनुमंडल अस्पताल से आये एम्बुलेंस के माध्यम से अनुमंडल अस्पताल डेहरी ऑन सोन भेजा गए। उक्त महिला व बच्चा दोनों स्वस्थ है।

5
9744 views