logo

कार व बाईक में हुई भीषण टक्कर, बाईक सवार दंपत्ति की हुई मौत बाईक पर अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे पति-पत्नी सफीदों,

कार व बाईक में हुई भीषण टक्कर, बाईक सवार दंपत्ति की हुई मौत
बाईक पर अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे पति-पत्नी
सफीदों,
सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर गांव बहादुरगढ़ के पास कार व बाईक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटकर खेतों में जा गिरी और उसके एयर बैग तक खुल गए। वहीं बाईक का अगला हिस्सा टुकड़े-टुकड़े हो गया। इस घटना में बाईक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। मृत्तकों की पहचान जयकुमार (60) व सरोज (58) निवासी गांव मानपुरा (करनाल) के रूप में हुई है। दोनों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उनको मृत्त घोषित कर दिया। वहीं कार में सवार 2 घायल गांव बुढ़ाखेड़ा के बताए जाते हैं। दोनों घायलों को किसी नीजि अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम का जायजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव बुढ़ाखेड़ा के लोग कार में सवार होकर सफीदों की तरफ आ रहे थे और गांव मानपुरा (करनाल) का गांव बहादुरगढ़ जयकुमार व सरोज बाईक पर जींद की तरफ जा रहे थे कि गांव बहादुरगढ़ के पास अज्ञात कारणों से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटी मारकर खेतों में जा गिरी और उसके परखच्चे उड़ गए तथा बाईक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास व राहगीर काफी तादाद में एकत्रित हो गए। लोगों ने बाईक सवारों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया तथा कार सवारों को सफीदों के एक नीजि अस्पताल में ले गए। नागरिक अस्पताल में दोनों बाईक सवारों को मृत्त घोषित कर दिया गया। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बाईक पर सवार दोनों मृत्तक लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि दोनों बाईक सवार पति-पत्नी अपनी लड़की से मिलने के लिए अपने गांव मानपुरा से गांव दालमवाला में जा रहे थे कि रास्ते में यह घटनाक्रम हो गया। इस मामले में सदर थाना प्रभारी आत्मा राम ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला कर लिया गया है।

3
1425 views