logo

पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता हर्ष राज की हत्या

पटना : पटना विश्वविद्यालय का उभरता छात्र नेता हर्ष राज की पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में बेरहमी से पिटाई करके हत्या कर दी गई। यह हत्या मात्र एक छात्र की नहीं, बल्कि पूरे छात्र समाज की हत्या है।
पटना लॉ कॉलेज के कैंपस में एक छात्र को बेरहमी के साथ लाठी-डंडे , ईट-पत्थर इत्यादि से इतना मारा जाता है कि उसकी मौत हो जाती है और अपराधी आराम से भाग भी जाता है।
सुशासन का ढोल पीटने वाले नीतीश कुमार जी के नाक नीचे दिन दहाड़े हुई इस हत्या ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है।
हत्यारों की अविलंब गिरफ़्तारी हो और स्पीडी ट्रायल कराकर फाँसी के फंदे तक पहुँचाया जाए।

117
7649 views