logo

पंजाब पुलिस ने आज कपिल मेंहदली को लिया हिरासत में

पंजाब पुलिस ने आज कपिल मेंहदली को लिया हिरासत में।

श्री आनंदपुर साहिब, 29 मई:- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के श्री आनंदपुर साहिब में रखे गए रोड शो के मेद्देनजर आज श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने जल सप्लाई एवं सेनिटेशन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन के नेता कपिल मेंहदली को हिरासत में ले लिया है। कपिल मेंहदली अक्सर सरकार के विरुद्ध अपना रोष जताते रहे हैं और समय समय पर सरकार के मंत्रियों को काले झंडे भी दिखाते रहे हैं। इसी कारण से पुलिस उन्हें सुबह 6 बजे के करीब उनके घर से उठाकर श्री आनंदपुर साहिब के पुलिस स्टेशन में ले गई है।

101
16823 views