पुलिस कर्मी नहीं कर रहे कोरोना से बचाव की गाइड लाइन्स का पालन
डेरवा (प्रतापगढ़, उप्र)। पूरा विश्व आज कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है।इससे बचाव के लिए सरकारें अपने राज्यों में विभिन्न प्रकार से जनता का बचाव करने का प्रयास करते हुए जनता को मास्क, सैनिटाइजर जैसी जरूरी वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए जागरूक कर रही है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 नवंबर से 30 दिवसीय अभियान चलाया है जिसमें मास्क पहनकर न चलने वालों को 500 रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है अथवा कुछ समय के लिए जेल भेजा जा सकता है। यह बात दीगर है कि खुद पुलिस कर्मी इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
प्रतापगढ़ के डेरवा बाजार में ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को मिला, जहां पुलिस कांस्टेबल बिना मास्क के लोगों से बातचीत करते हुए देखे गए।जैसे इन्हें कोरोना और सरकार का कोई भय ही न हो। ऐसे लोग ही पुलिस की छवि आज समाज में धूमिल कर रहे हैं।
यदि प्रशासन ही नियमों का उल्लंघन करेगा तो जनता को किस प्रकार जागरूक करेगा।