logo

कौशाम्बी- मतगणना कार्मिकों को कल दिया जायेंगा प्रथम प्रशिक्षण

*💱कौशाम्बी- मतगणना कार्मिकों को कल दिया जायेंगा प्रथम प्रशिक्षण। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 04 जून 2024 को नवीन मण्डी समिति ओसा, मंझनपुर में मतगणना के लिए दिनांक 29 मई 2024 यानी की कल उदयन सभागार में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक प्रथम प्रशिक्षण दिया जायेंगा। प्रशिक्षण में कुल 228 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया जायेंगा।*

3
7585 views