logo

झोपड़ी में आग से लाखों का नुकसान, दो भैंसें जलीं

पुन्हाना (गुरुग्राम, हरियाणा)। सिहरी गांव में एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिससे झोपड़ी में बँधी दो भैंसें झुलस गईं। 

ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, तब तक उनमे से एक भैंस व पूरी झोपड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। सिंहरी निवासी रजाक् पुत्र जुम्मा की झोपड़ी में रविवार देर रात अज्ञात कारण से आग लग गयी। आग लगने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को मिली तो गांव के सभी लोग सभी इकट्ठे होकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। 

बड़ी मुश्किल से आग पर पानी डाल 2 कर काफी देर बाद काबू पाया गया। समाजसेवी नूरुद्दीन ने बताया कि किसान का इस आग से लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हो गया।

144
32507 views