logo

कलेक्टर श्री प्रसाद ऊर्जा विभाग की प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर करा रहे त्वरित निराकरण न्यूज़ रिपोर्ट राज सिंह

◼️कलेक्टर श्री प्रसाद ऊर्जा विभाग की प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेकर करा रहे त्वरित निराकरण

◼️ग्राम नैगवां में 5 नग ट्रांसफार्मर फेल होने संबंधी शिकायतों का कराया गया निराकरण

➡️ कटनी - कटनी जिला अंतर्गत विभिन्न ग्रामों की विद्युत समस्या संबंधी शिकायतों को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से कार्यवाही करवाई जाकर शिकायतों का शीध्रता से निराकरण कराया गया।

*ग्राम नैगवां के खराब 5 नग ट्रांसफार्मरों की समस्या का हुआ निराकरण*

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को उमरियापान वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नैगवां मे 5 नग ट्रांसफार्मर फेल होने संबंधी शिकायत को त्वरित संज्ञान में लेते हुए ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में कनिष्ठ अभियंता उमरियापान वितरण केन्द्र द्वारा द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान 100 के.व्ही.ए के 2 नग तथा 25 के.व्ही.ए के 3 नग ट्रांसफार्मर खराब पाये जाने पर 100 के.व्ही.ए के 2 नग ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही करते हुए विद्युत सप्लाई सुचारु कराई गई।

एक ट्रांसफार्मर का हुआ सुधार दो खराब ट्रांसफार्मरों के लिए 10 फीसदी राशि जमा करने उपभोक्ताओं से आग्रह

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर ग्राम नैगवां में स्थापित शिकायत की जांच के दौरान पाया गया की ग्राम में स्थापित 25 के.व्ही.ए के 3 नग ट्रांसफार्मर खराब की जांच के दौरान एक ट्रांसफार्मर मे सुधार कार्य किया जाकर विद्युत सप्लाई तीन फेसों में चालू करा दी गई है। शेष 2 नग ट्रांसफार्मरों में 90 नंबर उपभोक्ताओं में से 84 नंबर उपभोक्ताओं पर 92 हजार 350 रुपये भुगतान लंबित होने पर शासन एवं मंडल के नियमानुसार 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं की राशि का 10 प्रतिशत भुगतान होने पर ट्रांसफार्मर बदलने की आगामी कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया गया।
Jansampark Madhya Pradesh

5
8727 views