पानीपत में संजय चौक पर पुल से पानी का पाइप गिरने से बड़ा हादसा
पानीपत ( हरियाणा ) पानीपत शहर में संजय चौक पर पुल के नीचे लटके पानी के भारी और लंबा पाइप गिरने से हुआ बड़ा हादसा। 27 मई 2024 को दोपहर के समय पानीपत शहर के अंदर बने हुए पुल जो सिवाह से लेकर सेक्टर 13-17 तक है, उसके नीचे लगा हुआ बहुत भारी और लंबा लगभग 6 से 8 इंच मोटा पानी की निकासी का पाइप अचानक रोड पर चलती हुई गाड़ियों पर गिरा। एक गाड़ी जिसमें 4 से 5 मेंबर बैठे थे जिन में छोटे बच्चे भी थे जो हादसे का शिकार हो गए। जो हादसे के कारण बहुत बुरे हालात में है । जिम कुछ लोगों के शरीर के अंग भी कट गए। पाइप का वजन इतना था की गाड़ी मौके पर ही बिल्कुल तहस-नहस हो गई और इसके अतिरिक्त चार पांच गाड़ियां और टेंपो भी इसके नीचे आ गए। तीन से चार बाइक सवार भी इसके नीचे मौके पर थे, जिनको बहुत गंभीर चोटें आई है । सभी को मौके पर नजदीकसंजय चौंक सथित हैदराबादी अस्पताल में पहुंचाया गया। मौके पर शहरी विधायक प्रमोद विज जी पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा जो भी जिम्मेदार है उस पर कारवाही जरूर होगी। साथ ही प्रमोद विज ने कहा की पुल बनाने वाले अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी। फिर स्थानीय लोगों के मन में इस हादसे को देखकर बहुत भय बन गया है । लोगों का कहना है कि पानीपत शहर चारों तरफ से टोल नाकों से घिरा हुआ है ।पानीपत शहर के लोग सबसे ज्यादा रोड टैक्स भरते हैं फिर भी अपने ही शहर में लोग सड़कों पर चलने में सुरक्षित नहीं है । लोगों ने कहा कि पुल को बनाने वाली कंपनी टैक्स तो लेती है पर बनाने के बाद कभी आज तक पुल की मरम्मत या समय पर उसकी देख रैख नहीं करती। जिसके रहते यह हादसा हुआ। फिलहाल जो लोग हादसे के शिकार हुए हैं वह सभी गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।