*ब्रेकिंग न्यूज़ मैनपुरी,कुरावली।* एक्सीडेंट से पूर्व प्रधान खेतपाल सिंह की मौत
*ब्रेकिंग कुरावली।*एक्सीडेंट से पूर्व प्रधान खेतपाल सिंह की मौत।मौत से परिजनों में मचा कोहराम।मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को भेजा मोर्चरी।क्षेत्र के गाँव नगला ऊसर का था निवासी। परिजनों से तहरीर लेकर जांच में जुटी पुलिस।घटना देर रात्रि लगभग 10 बजे की बतायी जा रही है।पूरी घटना सिरसा के निकट सर्विस रोड की बतायी जा रही है।