logo

M.P Shajapur:-खुले पर अंडा मांस बिक्री पर कार्यवाही तहसीलदार एवं सीएमओ शाजापुर द्वारा की गई कार्रवाई

खुले पर अंडा मांस बिक्री पर कार्यवाही
तहसीलदार एवं सीएमओ शाजापुर द्वारा की गई कार्रवाई
शाजापुर, 27 मई 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री के अंडा-मांस खुले में बिक्री बंद आदेश के परिपालन में शाजापुर नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के अमले ने मुस्तैदी दिखाते हुए शाजापुर नगर में अंडा-मांस बिक्री दुकानों एवं स्थलों का निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार,मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नोडल अधिकारी, नगर पालिका टीम एवं थाना प्रभारी द्वारा अंडा-मांस बिक्री दुकानों एवं स्थलों का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं लाइसेंस इत्यादि की जांच की गई। जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई थी एवं मौके पर जिनके लाइसेंस नहीं मिले उन दुकानों को 3 दिवस का समय देकर बंद करवाया गया। इसके अलावा जो दुकानें कच्चे तंबू इत्यादि में चल रही थी उन्हे भी शासन की गाइड लाइन से अवगत करवाया गया, जिससे वह व्यापार सेफ्टी के साथ बीमारियों से बचाव के साथ कर सके, इसके संबंध में समझाइश दी गई।

24
3362 views