logo

भारत माता की जय आज ग्राम #नवलपुरा जाकर, भारत माता की रक्षा करते हुए, कश्मीर में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवान जितेंद्र सिंह तंवर जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की, और पुष्प अर्पित करे

भारत माता की जय
आज ग्राम #नवलपुरा जाकर, भारत माता की रक्षा करते हुए, कश्मीर में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवान जितेंद्र सिंह तंवर जी के शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की, और पुष्प अर्पित कर भारत माता के वीर सपूत को नमन किया।
परिवार ने कुछ मांगों का ज्ञापन मुझे सौंपा है, मैं शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की पूरी टीम ने परिवार को भरोसा दिलाया है की में , माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर इन सभी मांगों को पूरा कराने का प्रयास करूंगी।
भंवर सिंह नरूका प्रदेश महासचिव, महिपाल सिंह सामैर जिला अध्यक्ष जयपुर, देवेंद्र सिंह चौहान जिला अध्यक्ष अलवर, नरेंद्र सिंह नरूका जमालपुर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की टीम एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे!

6
5048 views