बैतूल में हुआ संत रामपाल जी महाराज का सत्संग
बैतूल में हुआ संत रामपाल जी महाराज का सत्संग
रिपोर्टर:- अल्केश धुर्वे
बैतूल :- जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का नाम पूरे विश्व में सबसे बड़े समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है। संत रामपाल जी महाराज ने नशामुक्त, दहेजमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त और समाज में फैली अन्य बुराइयों को खत्म करने के लिए सार्थक कदम उठाए हैं।
दिनांक 26 मई 2024 दिन रविवार को मध्यप्रदेश राज्य के बैतूल जिला में संत रामपाल जी महाराज का जिलों स्तरीय विशाल सत्संग का आयोजन हुआ। सत्संग LED के माध्यम से दिखाया गया जिसमें संत रामपाल जी ने सृष्टि रचना के गूढ़ रहस्य को विस्तार से वर्णन करते हुए बहुत ही
सरल शब्दों में समझाया तथा तीन देवों ब्रह्मा, विष्णु और महेश के माता पिता एवं आत्मा के पिता परमात्मा की जानकारी प्रदान की। संत रामपाल जी ने परमेश्वर के साकार रूप का परिचय दिया। संत रामपाल जी ने सत्संग में बताया कि यह माता पिता की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को परमात्मा से जोड़ें। संत रामपाल जी ने कबीरपंथ की यथार्थ जानकारी देते हुए शास्त्रों के अध्ययन करने का उपदेश दिया तथा परमेश्वर के नाम पर शास्त्रविरुद्ध साधना बताने वालों को भी तत्वज्ञान पढ़ने, समझने एवं लोगों को भ्रमित न करने का उपदेश दिया।