उर्स ऐ मुबारक
हज़रत शाहुल हसन शाह क़ादरी के मौके पर खिदमत फाउंडेशन द्वारा
फ्री मेडिकल चेक-अप कैम्प
26 मई 2024 को
सुन्नी मोहल्ला क्लिनिक, रौशन बाग, खरबी, नागपुर में आयोजित किया गया
जिसमें सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया
इस कैंप में फ्री में आँखो की जांच की गई
फ्री में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप,
ई.सी.जी. की गई
नेचरोपैथी व आयुर्वेद द्वारा नाड़ी परीक्षण कर सभी रोगों पर सलाह और फ्री दावा दी गई*
इस अवसर पर डॉ. बोधराज धवन, डॉ. राज दिवाण, डॉ. रोहित गायकवाड, डॉ. जितेंद्र यादव, डॉ. अमन रज़ा, गुलाम रज़ा शेख, आसिफ खान, सैय्यद नदीम, राजिक शेख, अंकिता इंगले, सुमंत ठाकरे, साकिब शेख, निसार शेख, शशांक रोडकर, सुबटंकर कटार, बाली बंसोड़, चेतना अनेराव आदि उपस्थित थे।