logo

भारतीय जनता युवा मोर्चा हैदराबाद शहर अध्यक्ष व हिंदुत्ववादी नेता नितिन नांदकर का जन्मदिवस मनाया गया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा हैदराबाद शहर अध्यक्ष व हिंदुत्ववादी नेता नितिन नांदकर का जन्मदिवस मनाया गया.
हैदराबाद तेलंगाना के प्रखर हिंदुत्ववादी नेता का जन्मदिवस उनके कार्यकर्ताओं तथा चहेतों द्वारा भव्य रूप से मनाया गया.
नितिन नांदकर जी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ साथ एक समाजसेवी तथा एक मदतगार के रूप में कही जगह कही समाज उपयोगी व लोकहित के कार्य किये है. इसी वजह से उनको चाहनेवालों तथा कार्यकर्ताओं की बहुत अधिक संख्या है व वह हैदराबाद शहर में एक जानेमाने नेता के रूप में पहचाने जाते है.
उन्होंने माँ जगदंबा व गौ माता के पूजा के साथ अपने जन्मदिन की रूपरेखा तय कर विविध सामाजिक कार्यों तथा कार्यकर्ताओं तथा मित्र परिवार से मिलकर अपना जन्मदिन बहुत ही शानदार तरीके से मनाया.
इस अवसर पर उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुये और अग्रसर रूप से समाज सेवा तथा लोकहित के कार्यों को और गति देकर लोगो समस्याओं का अधिक से अधिक निराकरण करने का संकल्प लिया.

4
1697 views