भांग खाकर प्लेन में चढ़ा शख्स और आसमान में खोलने लगा इमरजेंसी गेट, जमकर हंगामा
इंदौर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसमें एक व्यक्ति ने फ्लाइट का इमरजेंसी एग्जिट खोलने की कोशिश की, जबकि फ्लाइट हवा में थी. विमान हैदराबाद में उतरने ही वाला था कि तभी यह हादसा हुआ. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 29 वर्षीय व्यक्ति ने उड़ान में चढ़ने से पहले कथित तौर पर 'भांग' का सेवन किया था. इंडिगो एयरलाइन ने इस घटना की जानकारी दी.