पीथमपुर धन्नड की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण करोड़ों रुपये की लागत से बना रोड चडा अवैध कब्जा करने वालों की भैट
नगर पालिका पीथमपुर अतिक्रमण हटाने में नाकाम शिकायत के बाद भी हरकत में नहीं आये अधिकारी ऑल इंडिया मीडिया संगठन से ब्यूरो चीफ़ पत्रकार अमजद पटेल की ख़ास ख़बर 9926260296औद्योगिक छेत्र पीथमपुर पीथमपुर शहर की बात हो या गाँव की अतिक्रमण हर व्यक्ति के लिए समस्या बन गया है। यह स्थिति अधिकारियों के संज्ञान में भी है, लेकिन अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक कोई रणनीति नहीं बनाई है।अतिक्रमणकारी राहगीरों के चलने वाली सड़क को भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैशहर के मुख्य मार्गो में अतिक्रमणकारियों का बोल बाला है। सड़क किनारे जगह-जगह ठेले दुकान एवं फुटपाथी दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है जिससे सड़क संकरी हो गई है। इससे आए दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहाँ फिर चाहे पीथमपुर आज़ाद चौराहा हो या फिर धन्नड की सड़के हो नगर पालिका पीथमपुर के अधिकारी और ज़ोन प्रभारी अभी तक नगर पालिका छेत्र से अतिक्रमण हटाने में या सख़्त निर्देश देने में या करवाई करने में नाकाम नज़र आ रहें है पीथमपुर के गाँव धन्नड में करोड़ों रुपये की लागत सेबने रोड पर अब अवैध ठेले वाले और दुकानदारों का अवैध कब्जा बन गया है इसकी शिकायत नगर पालिका सीएमओ नगर पालिका एचओ ज़ोन प्रभारी सभी को कर रखी है इसके बाद भी नगर पालिका अधिकारी अवैध कब्जा करने वाली के ख़िलाफ़ कोई कठोर करवाई नहीं कर पाई है पिनाकल कंपनी से लेकर कपिला चौराहे तक अभी कुछ समय पहेले ही करोड़ों रुपया की लागत से रोड बना था और अब पूरे रोड पर ठेले वालों का और बाहरी टेम्पो एवम् दुकानदारों का अवैध कब्जा देखने को मिल रहा है ठेले वालों का आतंक तो इतना है कि साम को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है कियु की यहाँ पर ठेले और दुकानदारों के मनमानी तरीक़े से ठेले और दुकान लग रही है नगर पालिका ने यहाँ कोई अव्यवस्था को सुधारने के लिए कोई प्रयास नहीं किए है