Pandhurna News: पांढुर्णा जिले के सौसर में घोटी सड़क मार्ग पर चीते की दुर्घटना में मौत
पांढुरना:- वन विभाग महकमे से शनिवार देर रात चीते की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आई है।वन विभाग के अधिकारी एसडीओ प्रमोद चोपड़े ने बताया कि घटना के बाद से अज्ञात वाहन फरार है। चीते के शव का रविवार को पोस्टमॉर्टम करके अंतिम संस्कार किया गया ।
मिली जानकारी के मुताबिक पांढुरना जिले की सौसर तहसील की घोटी क्षेत्र में घना जंगल होने की स्थिति में देर रात वन्य प्राणी जगल से भटकते सड़क की ओर आते है। ऐसी परिस्थिति में चीते की कोई अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चीते की मौत होना का अनुमान लगाए जा रहा है.
क्षेत्रीय वन अमला को चीते की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही मौका स्थल पहुंचा जिसके बाद वन्य प्राणी चीते का शव परीक्षण पंचनामा कार्यवाही कर अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग के अधिकारियो की माने तो यह चिता क्षेत्र में भीषण गर्मी के चलाते पानी की तलाश मेंशहर के और भटकते निकला होगा। अनुमान लगाया जा रहा है की चिता सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार हो गया है।