रूहेलखंड विवि ने मतगणना के दिन 4 जून की रखी परीक्षा
विश्वविद्यालय में परीक्षा चल रही है। पिछले एक माह से परीक्षा चल रही है और जून तक परीक्षा चलेंगी। ऐसे में 4 जून को भी परीक्षा रख दी गई है जबकि 4 जून को मतगणना है। ऐसे में परीक्षा हट भी सकती है?लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने थे। प्रथम चरण में बिजनौर में 19 अप्रैल को मतदान हुआ है। शनिवार को छठें चरण का मतदान हुआ। छठा चरण में दिल्ली की सात और यूपी की 14 सीटों पर मतदान हुआ। कुल मिलाकर छह राज्यों व दो केन्द्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ। सातवें चरण के बाद 4 जून को मतगणना होगी। बतादें कि विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही है। करीब एक माह से परीक्षा चल रही है और जून तक चलेंगी। ऐसे में 4 जून को मतणना है और रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने 4 जून को परीक्षा रखी दी है। ऐसे में मतगणना के दिन परीक्षा हट सकती है? वर्धमान डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सीएम जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा मई से चल रही है और जून तक चलेंगी।