logo

चार धाम में यात्रियों की घटती संख्या के कारण यहां के व्यवसायों और बेरोजगारों पर मंडराने लगा रोजी रोटी का संकट

यात्रियों की घटती संख्या के कारण यहां के व्यवसायों ओर बेरोजगारों की आजीविका मंडराने लग गया खतरा उत्तराखंड चार धाम यात्रा का छतियानास जिसके कारण यहां व्यवसायों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लग गया है और यहां के युवा पलायन को मजबूर होने जा रहे है सरकार को चाहिए की वो अपने मैनेजमेंट में जमीनी स्तर पर सुधार करे और ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को खत्म करे यात्रियों को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रखे जाय अन्यथा यात्रियों की घटती संख्या से यहां के बेरोजगार युवा और व्यवसाई सड़क पर आने को मजबूर हो जाएगा यहां के बेरोजगार युवाओं ने विभिन्न यात्रा मार्गो और धामों पर कर्ज लेकरके अपना व्यवसाय स्थापित किया हुआ है और अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण यात्रियों की घटती संख्या से अब अपनी रोजी रोटी और लोगों का कर्ज देने का संकट पैदा हो गया है अगर सरकार अपने मैनेजमेंट और चार धाम यात्रा व्यवस्था की नीतियों में सुधार नहीं करती तो इसके आने वाले समय में गंभीर राजनीतिक परिणाम भुक्तने पड़ सकते हैं क्यों की यात्रा व्यवस्थाओं के कारण पूरे देश में सरकार की किर किरी हो रही है सरकार को चाहिए की यात्रा पड़ावों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जय और यात्रा मार्गो पर को दुरुस्त की जाय और यात्रा मार्गो पर जो अवेध अतिक्रमण हो रखा है उसको हटाया जय ताकि जाम की स्थिति न बने और याता यात दोनो तरफ से सुचारू रूप से चल सके सड़को के चौड़ी कारण को जल्दी से जल्दी किया जाय पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाय यात्रा मार्गो और यात्रा पाड़वों पर पानी और शौचालयों की समुचित व्यवस्था की जाय एक और जहां सरकार पलायन और बेरोजगारी रोकने की बात करती है वहीं अब यात्रियों की घटती संख्या से यहां के युवा पलायन को मजबूर होने जा रहे है सरकार का चाहिए की वो चारधाम यात्रा व्यवस्था में सुधार लाकर यात्रा को पटरी पर लाया जाय

48
4751 views