logo

जर्जर सड़क ने ले ली फिर एक नव विवाहिता की जान



फखरपुर बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के कुंडासर से वजीरगंज मार्ग पर आईमा चौराहे के पास हुआ हादसा जिसमें एक महिला की हुई मौत 4 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था इस सड़क का निर्माण लेकिन आज तक नहीं हो सका पूरा अब तक जा चुकी है कई लोगों की जान प्राप्त जानकारी के अनुसार बौडी थाना क्षेत्र के अलीपुर दरौना गांव के रहने वाली महिला अपने पति के साथ मायके जा रही थी नुकीले पत्थर और बजड़ियां होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिस महिला सड़क पर गिर गई सामने से आ रहे डंपर ट्रक के नीचे आने से डंपर का चक्का महिला के सर पर चढ़ गया जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई।

13
2396 views