logo

गर्मीया बन रही नगरवासियों के लिए मुसीबत का सबब

सुनहरा आंचल ।।विजय सिरोही।।
राष्ट्रीय समाचार पत्र

कैथलः गर्मी अपने पूरे चर्म पर है और सूरज की तपीश से पारा दिन प्रतिदिन लगातार बड़ रहा है गर्मीयो के बड़ते पारे के कारण लोग अपने काम सुबह-सुबह और शाम के समय ही निपटाते है, घर का सामान लाना हो या फिर कोई और काम सभी काम शाम के समय करना पड़़ रहा है। सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूलों में भी पहली से पांचवी तक के छोटे बच्चो की छुटिया सरकार के आदेश से लागू कर दी गई है जिस कारण से सभी कामों की गति रुक गई है लोग अगर बाहर निकल रहे तो बड़ी मजबूरी में वरना सभी लोग गर्मी की वजह से घर में रहतें है देखा जा रहा कि जो लोग अपने कामों के लिए बाहर निकल रहे है वो भी सिर पर सूती कपड़ा बांध कर निकल रह है इन सब में अगर कुछ खुशी किसी के चहरे पर खुशी नजर आ रही है तो जूस वालों की दुकान पर और ठण्डे पेय वालों के क्योकि गर्मीयो से अगर लोगो का राहत मिल रही है तो वो सिर्फ जूस वालों व कुल्फी के ठेले वालों की दुकान पर लोग गर्मी से बचने के तरबूज और खरबूजो वालो की दुकान पर भी बड़ी भीड़ रहती है गर्मीयो के कारण लोगो के स्वास्थ पर भी बड़ा बुरा असर पड़ रहा है जिससे की शरीर में पानी की कमी हो रही है वही दुसरे और पेट की समस्या भी काफी हद तक बड़ रही है जूस वालो की दुकान के साथ डाक्टरों की दुकान पर भी काफी भीड़ जमा हो रही है।

0
4250 views