logo

ग्राम पंचायत तिदुहटा में भारी जल संकट सरपंच सचिव की कार्यशैली के कारण गांव की वार्ड नंबर 1 की जनता मर रही है पानी की किल्लत से*



*गांव की ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव कालाबाजारी करने में लाठी डंडे चलाने में नशा करने और कराने में मस्त हैं लेकिन जनता भारी परेशानी में और कठिनाइयों में अपने आप को महसूस कर रही है पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है कहीं तालाब से पानी लाती है कहीं किसी के कुएं से पानी लाती है पानी मानो तो सोने के भाव को भी पार कर रहा है सोना ढूंढ लेना सरल है पर पानी मिलना कठिन है तीन हैंड पंप है जिनका ना ही पाइप बढ़ाया जा रहा न ही कोई सुधार किया जा रहा और ना ही किसी में मोटर की व्यवस्था की जा रही त्रस्त जनता के साथ में परेशान अधिवक्ता चंद्रधर द्विवेदी ने अपनी बात जनपद के आला अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने की अखबार के माध्यम से कोशिश की है कि जल्द से जल्द अगर पीएचई विभाग के द्वारा एवं ग्राम पंचायत के द्वारा कोई निदान नहीं निकाल गया और समस्या का समाधान तत्काल नहीं किया गया तो कलेक्टर महोदया के समक्ष अपने शिकायत पत्र के साथ वार्ड नंबर एक की जनता को लेकर पहुंचेंगे और कड़ी से कड़ी कार्यवाही के साथ अपनी समस्या के समाधान की मांग करेंगे*

14
8958 views