logo

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभिनव कला संगम ने नुक्कड़ नाटक अनुमंडल क्षेत्र में किया

नुक्कड़ नाटक जागरूकता का सशक्त माध्यम-: नंदन कुमार


वारिस अली डेहरी ऑन सोन

लोकसभा चुनाव 2024 को होने वाले सातवें चरण के आखरी मतदान 1 जून को सुनिश्चित है इसको लेकर जिला प्रशासन रोहतास , शिक्षण संस्थान , जिले के अन्य संगठनों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे जिले में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए वही जिले की अग्रणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम के तत्वाधान में शकुंतलम नाट्य संस्था के कलाकारों के द्वारा डालमिया नगर एकता चौक पर मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक किया गया नाटक के माध्यम से स्थानीय बुनियादी समस्याओं के साथ लोकतंत्र में मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित एवं मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कलाकारों ने नाट्य कला के माध्यम से दिखाएं इस दौरान दर्शकों ने कई मर्तबा तालिया से कलाकारों का उत्साह वर्धन किया लेखक और निर्देशक संदीप कुमार सिंह का है संस्था के सचिव नंदन कुमार ने बताया सातवें चरण का आखिरी मतदान 1 जून के पूर्व तक मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए और जन-जन तक लोकतंत्र में भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान जारी रहेगी भारी भीड़ को देखते हुए एकता चौक पर नुक्कड़ नाटक सुनिश्चित की गई थी इसके पूर्व भी अभिनव कला संगम के सदस्य एवं पदाधिकारी द्वारा नगर के शिक्षण संस्थान बाल वाटिका के छात्रों के साथ मतदाता जागरूकता रेडी शहर में भ्रमण किया गया जिसकी सराहना रोहतास के पुलिस कप्तान एसडीएम एवं अनुमंडल एसडीपीओ ने किया है नगर के जाने-माने समाजसेवी आलोक सिंघानिया एवं संस्था की ओर से मनोज अज्ञानी के द्वारा सामूहिक रूप से झंडी दिखाकर नुक्कड़ नाटक शह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान संस्था के संस्थापक सदस्य ठाकुर कुंज बिहारी सिन्हा उर्फ मन्ना जी , मनोज अज्ञानी, नंदन कुमार , कीर्तन श्रीवास्तव , कलाम हाशमी , प्रेम प्रकाश उर्फ पी पी शादाब सिद्दीकी , संजय गुप्ता अजय सिंहा के साथ शाकुंतलम् नाट्य दल की ओर से संदीप कुमार सिंह , आर्यन सिंह , रोहित कुमार , सुधांशु कुमार , दीपक कुमार , पीयूष सिंह , संदीप ठाकुर

4
1226 views