logo

स्कूल बस और ट्रक आपस में टकराए

झारसुगुड़ा के डीएवी स्कूल बस और एक ट्रक आपस में टकराए, बेलपहार के शनि मन्दिर के ठीक सामने दोनो की जबरदस्त टक्कर में बस ड्राईवर बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया झारसुगुड़ा के डीएवी स्कूल के कुछ अध्यापक ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए बेलपहार गए थे लेकिन जाने के समय बस की टक्कर हो गई जानकारी की मुताबिक ड्राइवर घायल है मगर बाकी सभी को कोई खास चोट नहीं आई है.

अजय कुमार
झारसुगुड़ा ( ओडीशा )

5
1223 views