कार ने मारी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर
दो व्यक्ति गंभीर
भीमपुर ब्लॉक के मोहदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत केकड़ियाकला के ग्राम हिड़ली के निवासी रामकिशन मर्सकोले एवं उनके दादा जी को बालू जोड़ चिल्लोर के पास कार ने पीछे से मोटरसाइकिल से जा रहा रामकिशन मार्सकोले को टक्कर मार दी जिससे उनका एक्सीडेंट हो गया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि रामकिशन एवं उनके दादाजी गंभीर चोटे आई हैं उनका स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर रेफर किया गया है
संवाददाता :- अल्केश धुर्वे