logo

गजेंद्र पब्लिक स्कूल मलियाना में समर कैंप का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न ।

मेरठ। गजेंद्र पब्लिक स्कूल मलियाना में समर कैंप का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। बच्चों ने विभिन्न तरह की एक्टिविटी करके सभी को प्रभावित किया। मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के करनाल जिले से पधारे राष्ट्रीय कवि अशोक कुमार वशिष्ठ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार एवं पत्रकार चरण सिंह स्वामी उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद के सुरेश कुमार जी उपस्थित हुए । कार्यक्रम को स्कूल के डायरेक्टर श्री रणवीर सिंह धामा ने संबोधित करते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुगम सिंह धामा ने अतिथियों का धन्यवाद किया तथा शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

22
1766 views