logo

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बंद होने के बाद कहां की ट्रेन कहां से मिलेगी? ये रही पूरी लिस्ट।

New Delhi Railway Station Train Shifted: भारत में रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. इनमें से बहुत से लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा करते हैं और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए यात्रा करते हैं. आंकड़ों के अनुसार करीब 6 लाख यात्री रोजाना नई दिल्ली स्टेशन से आवा गमन करते हैं. इन सभी यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आई है. भारत की राजधानी नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन इस साल के अंत तक बंद होने वाला है.

यह रेलवे स्टेशन हमेशा के लिए बंद नहीं होगा बल्कि से कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा. के पीछे कारण बताया गया है स्टेशन का पुनर्विकास यानी री डेवलपमेंट. साल 2013 में रेल मंत्रालय द्वारा भारत के करीब 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास प्लान बनाया गया है. इसी री डेवलपमेंट प्लान के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी पुनर विकास किया जाएगा. चलिए जानते हैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद होने के बाद कहां से मिलेंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बाकी ट्रेनें.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शिफ्ट होंगी ट्रेनें

पुनर्विकास योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद किया जाना है. इस साल के अंत तक लगभग पुनर्विकास का काम शुरू हो चुका होगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 300 ट्रेनें चलती हैं. यह सभी रीडेवलपमेंट यानी पुनर्विकास के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह ट्रेनें चलना बंद हो जाएंगी. इन सभी ट्रेनों के नई दिल्ली के आस पास के स्टेशनों पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

इन स्टेशनों से मिलेंगे यहां की ट्रेनें

आनंद विहार रेलवे स्टेशन - पूर्व की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनें आनंद विहार से मिलेंगी.

सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन - पंजाब हरियाणा जाने वाली ट्रेन सराय रोहिल्ला शिफ्ट की जा सकती है.

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन - राजस्थान महाराष्ट्र और गुजरात की ओर दिल्ली कैंट और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट की जा सकती है.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन - तो वहीं इसके साथ बची हुई कुछ ट्रेनों को गाज़ियाबाद शिफ्ट किया जा सकता है.

रह सकता है चार साल तक बंद

पुनर्विकास के काम में रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा. और इस काम में लंबा वक्त लग सकता है. पहले री डेवलपमेंट का यह काम एक साथ किया जाने का विचार था. लेकिन अब इसे अलग-अलग फेज में किया जा सकता है. साल 2023 के रेल मंत्रालय बजट में इसे लेकर जानकारी दी गई थी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के काम को पूरे होने में करीब चार साल का समय लग सकता है. यानी करीब 4 साल रेलवे स्टेशन बंद रहने का अनुमान है.

17
1638 views