logo

खरना संपन्न, अस्ताचल गामी सूर्य को अर्ध्य आज

खोदावंदपुर(बेगूसराय, बिहार)। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने खरना का अनुष्ठान पूरा किया। शुक्रवार की शाम छठव्रती अस्ताचल गामी सूर्य को प्रथम अर्घ्य देंगे। इसकी संपूर्ण तैयारी पूरी कर ली गई है। व्रती निर्जला रहकर डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य  प्रदान करेंगे तथा शनिवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य  प्रदान करने के पश्चात पारन अनुष्ठान कर व्रत का समापन करेंगे।

 छठ महापर्व को लेकर प्रसाद की खरीददारी को लेकर बरियारपुर पश्चिमी महावीर चौक, तारा चौक, सीमान चौक, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, सागी चौक, चलकी चौक, पथराहा, योगीडिह, मेघौल हाई स्कूल चौक, फफौत पुल चौक सहित अनेक बाजारों में लोगों का चहल पहल व काफी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं द्वारा छठ घाटों की साफ-सफाई, घाट तक पहुंचने वाले पथों का सौन्दर्यकरण एवं रोशनी का मुकम्मल व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। छठ गीतों के मधुर स्वर एवं लोक गीतों के रागों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया है।

249
18121 views