छठ पूजा के लिए युवाओं ने किया श्रमदान, घाट की साफ सफाई की
बलिया (उत्तर प्रदेश)। हरपुर ग्राम पंचायत के परसा गांव में शिव मंदिर प्रांगण में घाट बनाने के लिए गांव के युवाओं ने मिलकर साफ सफाई की।
इसके साथ ही गांव के छोटे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग भी वेदी बनाते हुए उत्साहित थे। इस पारंपरिक छठ पूजा से उत्साहित युवाओं ने मंदिर स्थित घाट की सफाई की और छोटे से पारंपरिक पोखरा की भी खुदाई की गई। इसमें मुख्य भूमिका संजीव वर्मा, दिलीप वर्मा, सुशील, सूर्यकांत,धीरेंद्र, श्रवण, सुमेर, डॉ. अवनीश, गौतम, निर्मल ने निभाई। साथ ही गांव के अन्य युवाओं ने भी श्रमदान किया।