logo

प्रयागराज ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकार पीड़ित के 42,770.00 /- रुपये प्रयागराज साइबर क्राइम सेल प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव द्वारा कराये गये वापस

रिपोर्ट: नागेन्द्र प्रजापति

प्रयागराज आवेदक संतोष कुमार श्रीवास्तव पुत्र गुलाब चंद्र निवासी छोटा बघाड़ा,थाना कर्नलगंज द्वारा साइबर क्राइम थाना पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के खाते से ऑनलाइन 42,770.00 /- रूपये की ठगी कर ली गयी थी। उक्त सूचना पर साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से निकाली गई सम्पूर्ण धनराशि 42,770.00 /- रुपये आज दिनांक 22.05.2024 को आवेदक के खाते में वापस कराये गये अपनी धनराशि वापस पाकर आवेदक का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा उनके द्वारा साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 विनोद कुमार यादव, प्रभारी साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. का0 अनमोल कुमार सिंह, साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
3. का0 पुनीत सिंह, साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज।
4. म0का0 पूजा यादव, साइबर क्राइम सेल कमिश्नरेट प्रयागराज

0
10013 views