logo

काशी के गंगाघाटों पर भी की जा सकेगी छठ पूजा

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। जिलाधिकारी का एक बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि कि लोक आस्था के महापर्व छठ की पूजा कोरोनाकाल में भी काशी के घाटों पर की जा सकेगी।

 बयान में कहा गया है कि व्रती महिलाएं घाटों और तालाबों पर भी छठ पूजा कर सकेंगी। किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई लगाई गई है। कोविड-19 के मानकों को ध्यान में रखकर श्रद्धालु घाटों और तालाबों पर पूजा कर सकेंगे। पूजा के सकुशल आयोजन के लिए पुलिस और प्रशासन के साथ ही जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवानों  की ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि किसी ने गलत और भ्रामक खबर फैला दी थी कि घाटों और तालाबों पर छठ पूजा नहीं की जा सकेगी।

144
14669 views