logo

पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट बंद है.. रात में हर तरफ अंधेरा.. दहिवड खुर्द के लोगों को सहना पड़ रहा है मौत का सितम.. ग्राम पंचायत की जानबूझकर की जा रही उपेक्षा...

महागाव :- महागाव तालुका मे आने वाला दहीवड खुर्द
यहां पोल ​​पर लगी स्ट्रीट लाइट काफी समय से बंद है। दहिवड खुर्द ये गाव अंधेरे से घिरा हुआ है। लेकिन संबंधित ग्राम पंचायत इस ओर पूरी तरह से अनदेखी कर रही है, जिससे डोंगरगांव के निवासियों को रात में अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है. इस समय बरसात के दिन चल रहे हैं और इन दिनों में सांप, बिच्छू, जहरीले कीड़े-मकोड़े अंधेरे में अपना मुंह निकाल लेते हैं, जिससे किसी भी समय लोगों को खतरा हो सकता है। रात के समय बच्चे, बूढ़े और ग्रामीणों को गांव की सड़कों पर चलना पड़ता है। लेकिन इस गांव में पोल ​​पर लाइट बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों की ओर से ग्राम पंचायत पर नाराजगी व्यक्त की जा रही है। सरपंच एवं सदस्य महोदय हमने आपको हमारी समस्या के लिए चुना था कि आप हमारी समस्या का समाधान करें लेकिन समस्या का समाधान तो दूर की बात है हमें मौत का सामना करना पड़ रहा है हां महोदय थोड़ा ध्यान तो दीजिए, मन नहीं लेकिन थोड़ी शर्म तो करने दीजिए लोग ग्राम पंचायत के बारे में सोच रहे हैं. हम नियमित गृहकर, जलकर अदा करते हैं। लोग कह रहे हैं कि आप हमारे बारे में भी सोचिए और गांव में रोशनी की व्यवस्था कीजिए, सरपंच और सचिव।

1
140 views