Asclepius_Wellness कम्पनी की ओर से गरीबों को राशन सामग्री वितरित
नई दिल्ली। Asclepius_Wellness कंपनी के प्रबंध निदेशक (M.D.) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (C.E.O.) संजीव कुमार ने लाॅक डाउन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की सहायता से द्वारिका के निकट ग्रामीण क्षेत्र में 2200 गरीब मजदूरों को राशन सामग्री वितरित की।
संजीव कुमार का कहना है कि, ‘संकट की इस घड़ी में गरीबों को किसी प्रकार की दिक्कतें न झेलनी पड़ें। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर से उन्हें राशन सामग्री वितरित की जा रही है।’