विश्व प्रसिद्ध ख़्वाज मोइनूदिन चिश्ती की दरगाह मैं हो रही है क़ुरान शरीफ की बेअदबी
विश्व प्रसिद्ध ख़्वाज मोइनूदिन चिश्ती की दरगाह मैं हो रही है क़ुरान शरीफ की बेअदबी दरगाह के आहाते नूर मैं पहले क़ुरान शरीफ की रैक रखी थी वो भी दरगाह कमेटी ने हटा दी और अब क़ुरान शरीफ ज़मीन पर बिखरे हुए है और यासिन शरीफ जगह जगह रखी है ख़्वाज के ख़ादिमो ने कई बार दरगाह कमेटी मैं रैक डोनेट करने के लिए लैटर दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है सहायक नाज़िम को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ५ लेटर देने के बावजूद भी रैक दरगाह मैं रखने की इजाज़त नहीं दे रही है दरगाह कमेटी ।