logo

विश्व प्रसिद्ध ख़्वाज मोइनूदिन चिश्ती की दरगाह मैं हो रही है क़ुरान शरीफ की बेअदबी

विश्व प्रसिद्ध ख़्वाज मोइनूदिन चिश्ती की दरगाह मैं हो रही है क़ुरान शरीफ की बेअदबी दरगाह के आहाते नूर मैं पहले क़ुरान शरीफ की रैक रखी थी वो भी दरगाह कमेटी ने हटा दी और अब क़ुरान शरीफ ज़मीन पर बिखरे हुए है और यासिन शरीफ जगह जगह रखी है ख़्वाज के ख़ादिमो ने कई बार दरगाह कमेटी मैं रैक डोनेट करने के लिए लैटर दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है सहायक नाज़िम को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता ५ लेटर देने के बावजूद भी रैक दरगाह मैं रखने की इजाज़त नहीं दे रही है दरगाह कमेटी ।

21
2704 views