logo

एएसआई की परीक्षा लेने आईजी विनीता ठाकुर पहुंचीं बांसवाड़ा

बांसवाड़ा (राजस्थान)। एक तरफ चुनावी माहौल तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल से ASI बनने की अग्नि परीक्षा शुरू हो गई आपको बता दें कि 3 जिलों के 110  हेड कांस्टेबल आज बांसवाड़ा पुलिस लाइन में ASI बनने की परीक्षा देने बांसवाड़ा पहुंचे। 

सुबह से ही परीक्षा देने का दौर शुरू हुआ। उधर उदयपुर रेंज की आईजी विनीता ठाकुर भी परीक्षा लेने के लिए बांसवाड़ा पहुंची। उनके साथ तीन जिलों के एसपी भी मौजूद रहे। 101 अभ्यर्थियों की सुबह तलवाड़ा हवाई पट्टी पर दौड़ शुरू हुई।

 इसके बाद बांसवाड़ा पुलिस लाइन में पीटी परेड और फिजिकल और वेपन ट्रेनिंग के साथ परीक्षा में पास होने का सिलसिला शुरू हुआ। वहीं कुछ हेड कांस्टेबल अनफिट भी देखे गए।

आईजी विनीता ठाकुर ने अभ्यर्थियों से वेपन सम्बन्धित सवाल पूछे। कुल 110 अभ्यर्थी हेड कांस्टेबल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अब देखने वाली बात तो यह है कि इसमें से कितने हेड कांस्टेबल ASI बनने का सपना पूरा कर पाएंगे।

144
15108 views