logo

ब्रेकिंग न्यूज़ संभल.

संभल.रजपुरा के गांव इकौना निवासी
पोल सिंह ने ग्राम प्रधान पर प्रधान मंत्री
आवास के लिए मिले 40हजार रुपए हड़पने
का आरोप लगाया है एसपी कुलदीप गुनावत
थाना प्रभारी कैला देवी को जांच करके आख्या देने के आदेश दिए हैं
पीड़ित का आरोप ही की प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पक्का आवास बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए मंजूरी हुई है
पहली किस्त के रूप में 40हजार रुपए खाते
मिले इस रकम को प्रधान यह कहकर ले लिया की अधिकारियों को जाएगी तभी अगली किस्त आ पाएगी उसे दूसरी किस्त के रूप में 70 हजार रूपये मिले इसमें से सचिव
ने दस हजार रुपए ले लिए अब प्रधान और सचिव दोनो मिलकर पूरा करने का दबाव बना रहे है साथ ही शिकायत करने पर अंजाम भुगतान करने की धमकी दी जा रही है प्रधान आराम सिंह कहना है कि ग्रामीण ने उनसे 20हजार रुपए उधार लिए थे उनसे से वापस मांगे तो झूठ का आरोप लगाया

105
8046 views