वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर, बाधिन रानी ने दिय़ा तीन शावकों को जन्म
जयपुर। नाहरगढ़ के बॉयोलॉजिकल पार्क में हलचलें तेज है। जबसे पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों ने यह सुना है कि यहां बाधिन रानी के तीन शावकों का जन्म दिया तो वन्यजीव प्रेमी तेज गर्मी में भी यहां खीचे चले आ रहे हैं।
लेकिन नन्हें शावकों को पूरी सुरक्षा व स्वास्थ्य को देखते हुए विशेष सावधानी पूर्वक रखा जा रहा है। इन नन्हें शावकों का दीदार करने के लिए वन्य जीव प्रेमियों को अभी करीब छह माह का इंतजार करना पड़ेगा।
पहले बाधिन को जहां 11 किलो मीट दी जाती थी,वहीं अब इसकी मात्रा बढाकर अब 16 किलो कर दी है। इन शावकों की चौबीस घंटे तक सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। शावकों की मां की डाइट पर विशेष परिवर्तन किया गया है।
बाधिन रानी ने जिस तीन शावकों को जन्म दिया हैं उनके से दो गोल्डन कलर के और एक सफेद कलर का है। दुनिया से लगभग गायब हो चुके सफेद बाघ की प्रजाति नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में फिर से नजर आएगी।