logo

देविका क्लिनिक का हुआ शुभारंभ, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा अच्छा उपचार

देविका क्लिनिक का हुआ शुभारंभ, क्षेत्र के लोगों को मिलेगा अच्छा उपचार

संवाददाता:- अलकेश धुर्वे

दामजीपुरा:- (बैतूल) भीलटबाबा जोड़ पर सलामे कंम्प्लेक्स पर देविका क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। देविका क्लीनिक का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य संतोष चौहान के हाथो से फीता काटकर किया गया। देविका क्लिनिक खुलने से ग्रामीणों मे खुशी देखी जा रही है। एमबीबीएस डॉ पंकज उइके ने बताया की बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र होने के कारण स्वस्थ सेवाएं अच्छी नहीं मिलने के कारण उन्हें यहां वहां शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ता था, इसी को देखते हुए इस क्षेत्र मे देविका क्लिनिक खोला गया है! देविका क्लीनिक खुलने से क्षेत्र की जनता को स्वास्थय सुविधा अच्छी मिलेगी।

क्लीनिक खुलने का समय

दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक शाम 6:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक। देविका क्लिनिक खोले जाने पर डॉ पंकज उड़के को समस्त स्टॉफ सहित जागरूक नागरिकों, जनप्रतिनिधि एवं मित्रो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

18
2460 views