logo

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में बस स्टैंड पर ठंडे पानी कि प्याऊ लगाकर पुण्यतिथि मनाई गई

कपासन
21 मई 2024 मंगलवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में नगर कांग्रेस कमेटी के संयोजन से नया बस स्टैंड पर ठंडे पानी की प्याऊ लगाकर तथा उनकी तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर पुण्यतिथि मनाई गई

कांग्रेस कमेटी के नगर प्रवक्ता और एडवोकेट विजय बारेगामा ने बताया कि भारत रत्न कंप्यूटर क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी की मुख्य अतिथिया एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शंकर लाल प्रजापत के अध्यक्षता में नया बस स्टैंड हाईवे चौराया पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम कर तथा भीषण गर्मी को देकते हुए यात्रियों के लिए एक माह के लिए ठंडा पानी कि प्याऊ नगर कागेस कमेटी के सयोजन मे लगाई गई। उक्त श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा जिला पूर्व सचिव मांगीलाल बैरवा वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण व्यास यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीनबंधु सोमानी सेवादल नगर अध्यक्ष भवानी शंकर लोहार नगर कांग्रेस मुख्य महासचिव गुड्डू खान ब्लॉक प्रवक्ता मधुसूदन कुमावत पार्षद लोकेश राव नगर उपाध्यक्ष शेर मोहम्मद महासचिव राकेश बारेगामा एडवोकेट भावेश झवर मोहम्मद इलियास मेवाती रमेश पुरोहित महेश सोमानी आईटी सेल प्रदेश महासचिव अकरम मंसूरी पूर्व पार्षद अशरफ हुसैन सत्यनारायण सेन रवि सोनी मनीष उपाध्याय भावेश पालीवाल ठाकुर प्रसाद पारासर जमील खां पठान प्रकाश तेली नगर प्रकक्ता किशन लाल प्रजापत रोडवेज टिकट बुक संचालक रोशन लाल जाट दिलीप तिवारी एवं बस स्टेण्ड पर कई यात्रीगण तया प्राईवेट बसो के ड्राइवर कंडक्टर खलासी मोजूद रहे

278
33932 views