logo

महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल कालाखो से बालिका काजल मीना ने दौसा जिला लेवल पर मारी बाजी ।

दौसा जिले के ग्राम पंचायत कालाखो के महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल से बालिका काजल मीना ने दौसा जिले लेवल पर मारी बाजी । काजल मीना बहुत ही कठिन मेहनत करने वाली बालिका है जिसने दौसा जिला लेवल पर कला संकाय के 12वीं कक्षा में 97.00% परिणाम लाकर के स्कूल का ही नहीं बल्कि अपने परिवार गांव तहसील और जिला का भी नाम रोशन किया है । बालिका काजल मीणा का कहना है कि सबसे ज्यादा मैं अपने गुरुजनों को धन्यवाद देना चाहूंगी कि उन्होंने मेरे जीवन का निर्माण किया । स्कूल परिसर में प्रिंसिपल डॉ मदन लाल शर्मा के महोदय के द्वारा बालिका को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया गया तथा सरपंच शिंभू दयाल बैरवा उप सरपंच देवी सिंह राजपूत कमलेश शर्मा भाजपा जिला महामंत्री दौसा वाइस प्रिंसिपल रामकरण महावर के द्वारा बालक बालिकाओं को किट भेंट किए गए सैकड़ो की संख्या में अध्यापक गण अभिभावक बालक बालिकाएं मौजूद थे ।

20
3006 views