बरेली में होमगार्डो की गुंडागर्दी,चौकीदार को पहले रायफल की बट से पीटा, जमीन पर
*🆚बरेली में होमगार्डो की गुंडागर्दी,चौकीदार को पहले रायफल की बट से पीटा, जमीन पर गिराकर चौकीदार के सिर के ऊपर जूता रखकर लात भी बरसाईं...!!*
*बरेली की नवाबगंज तहसील में होमगार्डों ने वर्दी की आड़ में जमकर गुंडागर्दी की। जमीन की फर्द निकलवाने पहुंचे चौकीदार से विवाद हुआ तो जमकर पीटा। पहले सरेआम गालियां दी और फिर रायफल की बट से वार किए। दोनों होमगार्ड चौकीदार को पांच मिनट तक जमीन पर गिराकर पीटते रहे। घटना तहसील गेट की है। पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद जांच बैठा दी गई है..!*