सूरत ट्राई स्टार हॉस्पिटल में लगी भीषण आग
सूरत (गुजरात)। अठवा गेट के पास ट्राई स्टार हॉस्पिटल में अचानक भीषण आग लगी । अस्पताल में जान बचाने मरीज-डॉक्टर और हॉस्पिटल के कर्मचारी भागे। गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने आवाज लगाई भागो भागो आग लगी। सिक्योरिटी गार्ड की आवाज सुनकर और आग देखकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े आए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ओर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर मरीज-डॉक्टरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब आग पर काबू पा लिया गया है । बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी, आग को देखते ही प्वाइंट पर खड़े टीआरबी जवान भी मदद के लिए आ गए और मरीजों को बाहर निकालकर उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, मौक़े पर पुलिस की टीम और बचाव दल भी पहुंच गए।
मरीज-डॉक्टर स्टाफ समेत सभी को बाहर निकाला गया, जिससे जनहानि टल गई।