logo

फर्जी चेक बनाकर 5 करोड रुपये बैक ट्रांसफर करने का प्रयास करने वाले 02 पकड़े।

निखिल सैनी, रिपोर्टर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना सिविल लाइन पुलिस ने दिनांक 19 मई को 02 आरोपियों को रेलवे रोड भोपा पुल के नीचे शराब के ठेके के पास से गिरफ्तार किया है जो सत्संग संस्था के खाते (एसबीआई की शाखा देवधर कोर्ट रोड जिला देवधर झारखण्ड में है) का फर्जी 5 करोड रुपये का चेक बनाकर डीके इन्टरप्राईजेज कम्पनी के खाते में ट्रांसफर कराने के लिए मुजफ्फरनगर स्थित रेलवे रोड एसबीआई शाखा में जमा कराने गए थे।

मामले का खुलासा तब हुआ जब शाखा के कर्मचारियो के ने उस चेक का निरीक्षण करते हुए सतसंग सस्था के मालिक से वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारी संस्था से कोई चेक डीके इन्टरप्राईजेज को जारी नहीं किया गया है। चेक फर्जी पाये जाने पर एसबीआई रेलवे रोड मु०नगर के शाखा प्रबन्धक द्वारा तुरंत थाना सिविल लाइन पर तहरीर दी गयी। जिस आधार पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी दीपक पुत्र स्व० महेन्द्र निवासी 1757 शिवपुरी रेलवे थाना कोतवाली नगर, हापुड हाल पता किरायदार 5ए श्री गंगा विहार, भोपा रोड थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर व मोहित पुत्र स्व० नरेन्द्र निवासी आलोक विहार थाना ब्रहमपुरी, मेरठ हाल पता निवासी किरायदार 5ए श्री गंगा विहार, भोपा रोड़ थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, को गिरफ्तार कर लिया है।

23
6560 views