logo

सिरौली में इन दिनों कुकुरमुते की तरह अवैध नर्सिग होम फैले हुए हैं।

बरेली। आंवला -सिरौली में इन दिनों कुकुरमुते की तरह अवैध नर्सिग होम फैले हुए हैं। जहां अनुभवहीन चिकित्सकों व नर्सो के माध्यम से आये दिन बड़े-बड़े ऑपरेशन हो रहे हैं। इसे देखनेवाला कोई नहीं है। जबकि दिखावे के लिए इन सभी नर्सिंग होम में बड़े-बड़े डाक्टरों का नाम व एमबीबीएस डिग्री का साईनबोर्ड लगा हुआ है। इन सभी नर्सिंग होम में आये दिन डिलेवरी, हार्निया,एपेंडिक्स,बच्चेदानी, अबॉर्शन समेत अन्य कार्य धड़ल्ले से हो रहा है। प्रशासन व चिकित्सा पदाधिकारी सबकुछ जानकर अंजान बने हुए हैं। स्थिति ये है कि एक दो नर्सिंग होम को ही सरकारी मान्यता प्राप्त है । बाकी सभी नर्सिंग होम को सरकारी मान्यता भी प्राप्त नही हैं , साथ ही मानक के अनुसार व्यवस्था भी नहीं है। इन सभी नर्सिंग होम में रोगियों को ले जाने के लिए दलाल कार्यरत है। व गांव की आशा बहुओं से भी शांठगाठ है , रोगियों को कम खर्च में इलाज करवाने का झांसा दिलाकर नर्सिंग होम में भर्ती करा देते हैं। जहां रोगियों का आर्थिक,मानसिक शोषण किया जाता है। साथ ही चिकित्सकों के माध्यम से दलाल को मोटी रकम दी जाती है। युवा वर्ग के मरीज लोक लज्जा के ख्याल से झूठी शान के लिए नर्सिंग होम पहुंचते है, जहां कार्यरत चिकित्सक व नर्से मनचाहा रूपये भी ऐंठ ले रहे हैं। अनुभवहीन चिकित्सकों व नर्सों के कारण कभी कभी जच्चा बच्चा की मौत भी हो जाती है। घटना के उपरांत पीड़ित परिजनों को मैनेज करने में इन लोग माहरत हासिल किये हुए है। पिछले दिनों सिरौली के नर्सिंग होम में एक महिला व नवजात शिशु की मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है । उसके बाद भी अभी आंवला- सिरौली स्थित नर्सिंग होम में ऑपरेशन समेत अन्य चिकित्सीय कार्य जारी है। अभी कुछ दिनों पहले आंवला क्षेत्र प्रशासन के मिली भगत से एक नर्सिंग होम को बंद करने के बाद दोबारा नये नाम से नर्सिंग होम चलायें जाने का मामला भी सामने आया था।

3
7023 views